प्रदेश के मुखिया कमलनाथ 26 और 27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, बैतूल और
हरदा की कई जगहों में दस जनसभाऐं करेंगे।
जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ 26 अप्रैल को दोपहर 11.15 मिनट पर छिंदवाड़ा के सिहोरा मडका में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद 12.45 पर हरदा के खिरकिया में, और दोपहर 2.15 बजे बैतूल के भौरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे इसी दिन शाम 3.45 पर छिंदवाड़ा जिले के पांर्ढुना में, और शाम 5.15 पर लूढ़ीखेड़ा में और शाम छह बजे सौंसर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कमलनाथ रात में छिंदवाड़ा में ही रुकेंगे। अगले दिन कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले में चार सभाएं करेंगे। वे दोपहर 12 बजे उमरहर, 1.00 बजे परासिया, 2.30 बजे दमुआ और शाम 3.45 पर जामई में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।