भोपाल के कोलार इलाके में एक 14 साल की छात्रा को मां का डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक कोलार थाना इलाके के जानकी अपार्टमेंट में रहने वाली 8 वीं क्लास की छात्रा रात को तीन बजे मोबाइल पर चैटिंग कर रही थी। छात्रा की मां ने जब उसको इतनी देर रात तक चैटिंग करते देखा तो उसे डांटा और मोबाइल छीन लिया। इससे छात्रा नाराज हो गई और बालकनी में जाकर छठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। छात्रा अपार्टमेंट में अपनी मां के साथ रहती थी और उसके पिता ओडिशा में नौकरी करते हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।