इंदौर में एमवाय अस्पताल के सामने एक चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और पूरी तरह खाक हो गई। बताया जा रहा है कि कार सीएनजी से चलाई जा रही थी। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने कार की आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। लोगों का कहना है कि कार में धमाके के बाद आग लगी थी। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।