पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के अमरवाडा में एक आमसभा को संबोधित किया। सिंगोडी बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नथनशाह के पक्ष में आम सभा करने पहुंचे शिवराज ने सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने अपने शासन काल की योजनाएं बंद करने पर कमलनाथ की खिंचाई की वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं से भी किसानों को वंचित करने का आरोप लगाया। शिवराज ने प्रदेश में बिजली की स्थिति को लेकर भी कमलनाथ पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ जनता से कह रहे हैं कि आज बिजली जा रही है तो इसके पीछे भी शिवराज का ही हाथ बताया जा रहा है। शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि नाच ना जाने आंगन टेढ़ा लाइट नहीं आई कमल कुंज में तो सारे बिजली वालों को बुलाकर की पिटाई।