सागर में 6 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को निरस्त करने या फिर तारीख बदलने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष ने चुनाव अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने इसे आचार सहिंता का उल्लंघन बताते हुए सभा पर रोक लगाने की अपील की है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 मई को सागर में सभा को संबोधित करने वाले हैं, इसी दिन दमोह लोकसभा क्षेत्र का चुनाव है जिसमे सागर जिले की तीन विधानसभा बंडा देवरी और रहली में भी वोट डाले जाएंगे जो दमोह लोकसभा में आती हैं। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे में सागर जिले में प्रधानमंत्री की सभा का सीधा प्रभाव मतदाताओं पर पड़ेगा। इसलिए इसको रद्द करने के लिए मांग की जा रही है।