सीधी में चुनाव जीतने के लिए कांग्रेसी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। सीधी के कोचिटा इलाके में प्रशासन की नाक के नीचे कांग्रेसियों द्वारा बूथ कैप्चरिंग किए जाने की शिकायत मिलने के बाद जब बीजेपी की उम्मीदवार और सांसद रीति पाठक मौके पर पहुंचीं तो दबंगों ने उनसे भी बदतमीजी की जिसके बाद रीति पाठक को वहां से निकल कर जाना पड़ा। जाते जाते भी इन दबंगों ने सांसद रीति पाठक को काट डालने की धमकी दे डाली। हालांकि इस पूरे मामले को प्रशासन के अधिकारी मूक-दर्शक बने देखते रहे। आप भी सुनिये विंध्य क्षेत्र में किस तरह गुंडागर्दी की जा रही है और एक महिला सांसद से किस तरह बदतमीजी हो रही हैे