बिलासपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के सीएमएचओ कार्यालय में नोडल अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी ने जैसवाल सोनोग्राफी सेंटर के संचालक राहुल जैसवाल से दो सोनोग्राफी सेंटर के एक एक लाख रुपये और सिटी स्कैन मशीन लगवाने पर एक लाख और रिश्वत की मांग की थी। साथ ही सोनोग्राफी सेंटर पर कभी भी छापा न पड़ने का आश्वासन भी दिया था। जिस पर डॉ जैसवाल ने 22 फ़रवरी को 25000 रुपये दिया और बाकी की रकम देने के लिए कुछ समय माँगा। पर दबाव बनाए जाने पर जैसवाल ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जिसके बाद सोमवार को डॉ जैसवाल बाकी की रकम देने पहुंचे। और एसीबी की टीम ने डॉ जैसवाल के साथ केमिकल वाले नोट भेजे। और मौके से एसीबी की टीम ने आरोपी अधिकारी को केमिकल लगे 50000 रुपये के साथ रंगे हाथो पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने भ्रटाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और कार्रवाई शुरू कर दी है।