खण्डवा में भाजपा प्रत्याशी नँद कुमार सिंह चौहान के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा की तरह यहां भी रटा रटाया भाषण दिया…..और अपनी सरकार के समय की योजनाओं के बन्द किये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा देने की चेतावनी दी… यही चेतावनी शिवराज सभी सभाओं में दे रहे हैं….
जिस पर कोई भी तवज्जो नहीं दे रहा है….चुनावी सभा के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनसे खण्डवा में नर्मदा जल को लेकर सवाल पूछे गए तो श्रेय लेते हुए शिवराज बोले कि यह योजना उनकी सरकार की देन है….जब उनसे पूछा गया कि योजना में विफलता की वजह से आम जनता परेशान है….तो वे जवाब देने की बजाय कन्नी काटते नज़र आए…..