सतना लोकसभा का चुनावी प्रचार जोर पकड़ चुका है। और सभी पार्टियां अब यहा अपने बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए भेज रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सतना के प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है। सीधी में चुनाव खत्म होने के बाद अजय सिंह सतना में ही बने हुए हैं और पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान अजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को धमकी भरे अंदाज में प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सर्वाधिक मतों से पोलिंग जिताने वाले तीन कार्यकर्ताओ को इनाम दिया जाएगा। जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले बूथों के कार्यकर्ताओं तो 50 हजार और 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह पर जुबानी हमला करते हुए अजय सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि 1991 में वो मेरे कार्यकर्ता थे। ख़र्च हमसे लेते थे मगर शिवराज के पन्द्रह साल के कार्यकाल में करोड़ो कमाए और अब मुझे ही खरीदने की बात कह रहे।