कांग्रेस सरकार के मंत्री जीतू पटवारी पर आचार संहिता उल्लंघन और ग्रामीण मतदाताओं को खुला प्रलोभन देने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। जीतू ने इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी को जिताने के बदले में यह प्रलोभन दिया है। वीडियो में जीतू साफ तौर पर गांव के लोगों को प्रलोभन देते दिखाई दे रहे हैं। जीतू ने कहा कि आप पंकज संघवी को एकतरफा जीत दिला दें। इसके बाद आप जब भी चाहेंगे। पंकज संघवी आपके बच्चों के लिए एक जिम बनवाकर, उसमें 25 लाख का सामान रखवा देंगे। इसके बाद पंकज संघवी ने जीतू की बात पर सहमति भी जताई। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी जीतू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। और इस घटना को आचार संहिता का उल्लंघन बता रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।