MP में भी असर करेगा तूफानी FANI

बंगाल की खाड़ी में कोहराम मचा रहे तूफान FANI का असर छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी हो सकता है। हालांकि ये तूफान मध्यप्रदेश में उतनी तबाही तो नहीं मचाएगा जितनी ओडिशा, आंध्र प्रदेश या पश्चिम बंगाल में हुई है लेकिन एमपी के 20 जिलों में इसके चलते तेज तूफानी हवाएं, बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश के होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं। शुक्रवार को ओडिशा के तट पर फानी तूफान टकराया था जिससे वहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ओडिशा सरकार ने दस लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया है। फिलहाल तूफान ओडिशा के तट से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है और इसका केंद्र बांग्लादेश के पास बताया जा रहा है। तूफान के कारण मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाने वाली कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं और पश्चिम बंगाल में भी रेल और हवाई यातायात बाधित हुआ है।

(Visited 110 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT