पहले वोट मांगा चाय वाला बनकर अब मांग रहे हैं चौकीदार बनकर

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह के लिए चुनावी आमसभा को संबोधित किया। सभा में कमलनाथ ने बीजेपी की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी ने पहले चाय वाला बनकर वोट मागे और अब चौकीदार बनकर वोट मांग रहे हैं। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि चौकीदार के कार्यकाल में मध्यप्रदेश सबसे ज्यादा असुरक्षित है। कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज पर भी जमकर शब्द बाण छोड़े। सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि उन्होंने 600 करोड़ का वृक्षारोपण करवाया लेकिन कहीं भी पेड़ दिखाई नहीं देते। कमलनाथ की सभा के दौरान इलाके के कई दिग्गज लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली इनमें डॉक्टर चांदोरकर भी शामिल हैं।

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT