मध्यप्रदेश की छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। BJP ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है जिसमें सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों ने यह आरोप पत्र जारी किया है। शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम वोट डालने गए तो बिजली चली गई वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह तो अपने साथ आजकल जनरेटर लेकर चल रहे हैं। बीजेपी ने किसान कर्ज माफी, पुलिसकर्मियों के अवकाश, बिजली बिल माफी जैसे कांग्रेस के कई वादों को झूठा बताया है। बीजेपी ने अपने आरोप पत्र में कांग्रेस द्वारा चुनाव के पहले किए गए वादे पूरे नहीं होने का आरोप लगाया है। बीजेपी इस आरोप पत्र के जरिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को घेरने की कोशिश भी करने वाली है।