देश में चुनाव के पांचवे और मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 MAY को हो रहा है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों के लिए 6 MAY को वोटिंग होगी। इन सात सीटों में बुंदेलखंड इलाके की टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो सीटों के अलावा विंध्य क्षेत्र की सतना और रीवा के अलावा मध्य भारत की होशंगाबाद और बैतूल सीटें शामिल हैं। खास बात ये है कि इन सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और खजुराहो और बैतूल सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी ने अपने पुराने सांसदों पर ही विश्वास जताया है। कांग्रेस पूरी कोशिश में है कि इन सीटों में से तीन या चार उसके कब्जे में आ जाएं। आइए जानते हैं कि किस सीट पर क्या समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।