रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने दिवंगत नेता सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दिया है और सिम्पैथी वोटों के जरिए जीत की कोशिश में है। जबकि बीजेपी ने अपने सांसद जनार्दन मिश्रा को ही उम्मीदवार बनाया है। 2014 में जनार्दन मिश्रा ने सुंदरलाल तिवारी को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। इस सीट पर भी बीएसपी वह फैक्टर है जो कांग्रेस के वोट काटकर तीसरे स्थान पर रहती है और कांग्रेस जीत से महरूम रहती है। इस बार कांग्रेस प्रदेश में अपनी पार्टी सरकार होने और सिद्धार्थ तिवारी के लिए सिम्पैथी का माहौल होने का फायदा उठाने की फिराक में है।