लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही कलेक्टर दीपक आर्य अब शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है…. 3 मई को जहां कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सालय प्रबंधन को फटकारा ….. वही 4 मई को कलेक्टर दीपक आर्य ने वारासिवनी के शासकीय सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया…..इस दौरान वारासिवनी एसडीएम रौशन कुमार,प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ मनोज पांडे,वारासिवनी बीएमओ डॉ रविंद्र ताथोड सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे….साथ ही उनहोंने पुराने भवन में बरसात के पहले जो सुधार कार्य करवाए जा सकते है वह स्वीकृत कर दिए गए है…साथ ही नए भवन की मांग की जा रही है….