छत्तीसग़ढ़ के कोरबा में शनिवार को चक्रवाती तूफान फेनी का जिले असर देखने को मिला है तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से जिसे के कई स्थानों पर पेड़ गिरे वहीं सीएसईबी चौक के पास पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए यातायात भी बंद रहा …..तेज आंधी तूफान के कारण जिले की विद्युत व्यवस्था भी ठप पड़ गई साथ ही शहर से लेकर जिले के कई स्थानों में बिजली गुल है जिसे सुधारने के लिए विद्युत विभाग लगातार कोशिश करता रहा….इस दौरान बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है,…..हालांकि प्रशासन फेनी तूफान के चलते अलर्ट पर था वहीं लोगों को जागरूक किया गया था जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई …..