कोरबा में घंटाघर क्षेत्र के पास दोपहर बिलाशा ब्लड बैंक के जनरेटर में शार्टसर्किट से आग लग गई…..जिसे मौके पर पहुंचे दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया वहीं देर रात दर्री स्थिति एक निर्माणाधीन पानी टंकी के स्ट्रक्चर के लिए लगाई गई बांस बल्ली में अचानक आग लग गई …जिसको बुझाने के लिए एनटीपीसी और सीएसईबी की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया…… बताया जा रहा है कि आग के बीच मजदूर भी फंसा हुआ था जिसे निकाल लिया गया …..फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ….