सिंधिया के पास कितनी संपत्ति ?

ग्वालियर के सिंधिया राजघराने से नाता रखने वाले गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास करोड़ों रुपये की पैतृक संपत्ति है। जिसमें महल, कोठियों के साथ-साथ व्यक्तिगत तीन करोड़ रुपये की एफडीआर भी शामिल है. उनके पास पिता से मिली हुई एक बीएमडब्ल्यू कार भी है. चुनाव आयोग को दिए गए सिंधिया के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 40 एकड़ में फैला ग्वालियर का जय विलास पैलेस है. और महाराष्ट्र में श्रीगोंड़ा में 19 एकड़ और लिंबन गांव मे 53 एकड़ जमीन है. इसके साथ ही रानी महल, हिरनवन कोठी, रैकेट कोर्ट, शांतिनिकेतन, छोटी विश्रांति, विजय भवन, पिकनिक स्पॉट, बूट बंगला, घंटी घर, इलेक्ट्रिक पॉवर हाउस सहित आदि रिहायशी संपत्तियां हैं. इन संपत्तियों की बाजार कीमत 3 अरब के पास है. पांचवीं बार गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सिंधिया ने अपने शपथ-पत्र में बताया है कि उनके पास 3 करोड़ से ज्यादा की एफडीआर, और 3,करोड़ 33,लाख रुपये की चल संपत्ति है. सिंधिया की ओर से पिछले साल दाखिल आयकर रिटर्न में उनकी वार्षिक आमदनी 1 करोड़ 51 लाख ,56 हजार ,720 रुपये है. वहीं उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे की सालाना आय 2 लाख 50 हजार,400 रुपये है. सिधिया के मुम्बई में दो आवास हैं, जो समुद्र महल में हैं. इनकी बाजार कीमत 31,करोड़ से अधिक है. इसके अलावा सिंधिया के पास 8 करोड़ से अधिक का सोना भी है।

(Visited 1552 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT