जांजगीर चाम्पा में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार 6 साल की बच्ची और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार एक ही बाइक में परिवार के चार लोग सवार थे। जिनमें एक दंपति भी शामिल है। और हादसे का शिकार हुई बच्ची भी उसी दंपति की बताई जा रही है। मामला चारोबिर्रा थाना क्षेत्र के तालदेवरी का बताया जा रहा है। वहीं घटना से गुस्साए पर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।