MP में कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने

मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी का मुद्दा लोकसभा चुनाव का सब से बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस जहां विधानसभा चुनाव से पहले किए गए इस वादे को निभाने का दावा करके वोट मांग रही है वहीं बीजेपी कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दस दिन में कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है वहीं दो लाख रुपए तक का कर्ज तो किसी भी किसान का माफ नहीं हुआ है। बीजेपी के इस आरोप का जवाब देने के लिए मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी की अगुआई में कांग्रेस के पदाधिकारी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह के घर पहुंच गए और किसान कर्ज माफी के प्रमाणपत्रों का बंडल उन्हें सौंपने का दावा किया। कांग्रेस कार्यकर्ता कई गाड़ियों में भरकर ये बंडल लेकर पहुंचे और दावा था कि इनमें 21 लाख किसानों की कर्ज माफी से जुड़े कागजात और प्रमाण पत्र हैं। हालांकि शिवराज सिंह ने इसके बावजूद कांग्रेस पर आरोप लगाना जारी रखा है और कर्ज माफी में कंडीशन अप्लाई का आरोप लगा रहे हैं। वैसे किसान कर्ज माफी का ये मुद्दा वाकई लोकसभा में मुद्दा था या सिर्फ दोनों पार्टियों की आपसी तररार थी इसका फैसला 23 मई को खुद जनता कर देगी।

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT