दमोह संसदीय सीट से पूर्व सांसद रहे चंद्रभान सिंह की माता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए नरसिंहपुर के विधायक और भारतीय जनता पार्टी के दमोह लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के भाई जालम सिंह पटेल को पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. जालम सिंह को दमोह जबलपुर सीमा पर गुबरा के पास गिरफ्तार किया गया. वही उनको सिगरामपुर चौकी में घंटों बैठाकर रखा गया. इस मामले पर जहां पुलिस का कहना था कि दमोह संसदीय सीट पर मतदान का दिन था, ऐसे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. लेकिन जालम सिंह पटेल दमोह संसदीय क्षेत्र की सीमा में घूम रहे थे. जिस कारण से यह कार्रवाई की गई. वहीं इस मामले पर सांसद प्रहलाद पटेल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी की अंत्येष्टि में जाने के लिए भी क्या अनुमति लेनी होगी. उन्होंने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने तथा भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर जातिगत द्वेष के चलते कार्रवाई करने के आरोप भी लगाए हैं.