शुजालपुर में हर साल की तरह इस साल भी अक्षय तृतीया के मौके पर पाटीदार समाज ने सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। इस विवाह सम्मेलन में 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । आष्टा रोड स्थित सरदार पटेल पाटीदार समाज छात्रावास में आयोजित इस सम्मेलन में गायत्री परिवार की पद्धति और वैवाहिक मंत्रोच्चारों के जरिए विवाह संपन्न कराया गया। इस सम्मेलन में शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार व जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर सिंह पाटीदार के साथ ही आसपास के गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए। गणमान्य लोगों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंच कर सभी वर वधु को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने के लिए आशीर्वाद दिया इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे।