फेरे की रात में भी दुल्हन ने बनाए प्रेमी से संबंध, भाई ने देखा तो कर डाला ये काम

कोरबा जिले के हल्दी बाजार थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश जंगल में पड़ी है। एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने सीएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में एक टीम गठित करके मामले की जांच कर ने के निर्देश दिए। टीम ने नेवासा के जंगल से लाश बरामद की। लाश के पास मिले आधार कार्ड से पता चला कि वह मांगा मार का रहने वाला संजय यादव था। पुलिस ने संजय के साथ रहने वाले उसके दोस्त अभिषेक से पूछताछ की तो मालूम हुआ की संजय का प्रेम प्रसंग ओझा पारा में रहने वाली एक युवती के साथ था। संजय यादव की प्रेमिका की कहीं और शादी तय हो गई थी और संजय भी शादी में शामिल होने ओझा पारा गया था। फेरे होने के बाद आधी रात को संजय की प्रेमिका घर वालों से बहाना बनाकर संजय से मिलने चली आई और दोनों को एकांत में प्रेमालाप करते प्रेमिका के भाई ने देख लिया। इसके बाद प्रेमिका के भाई ने संजय को अकेले में बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद इन लोगों ने संजय की लाश को जंगल में फेंक दिया और वापस आकर शादी के कार्यक्रम में शामिल हो गए। संजय की प्रेमिका को खबर भी नहीं लगी कि उसकी डोली उठने से पहले ही उसका प्रेमी दुनिया से उठ गया था। एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने हत्या में शामिल प्रेमिका की बहन सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट भेजा जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी ललित के घर से मृतक के जूते हत्या में उपयोग किए गए डंडे व मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए गए हैं। एसपी ने इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल कुसमुंडा थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में काम कर रही टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी ।

(Visited 69 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT