जांजगीर चाम्पा जिले में एक किसान दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गया, अज्ञात आरोपियों ने बैंक के सामने खड़ी स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़कर उसमें रखे 37 हजार नगद व पासबुक को पार कर दिया। वहीं पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बरपाली कलां का रहने वाला कन्हैया लाल जायसवाल सुबह अपनी स्कूटी में सक्ती के जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक पहुंचा था जहां उसने बैंक से 37 हजार रूपये निकाले और एक थैले में भरकर बैंक के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी की डिक्की में रख दिए और वापस बैंक के अंदर चला गया। इसी दौरान अज्ञात चोर ने उसकी बाइक की डिक्की का लॉक तोड़कर उसमें रखे रूपये व पासबुक से भरे थैले को पार कर दिया। कुछ देर बाद कन्हैया वापस अपनी स्कूटी के पास पहुंचा और रूपयों से भरे थैले को निकालने के लिए डिक्की खोला, मगर डिक्की में रखा रूपयों का थैला गायब मिला। वारदात के बाद कन्हैया ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले मे बैंक प्रबंधन की भी लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस जांच के दौरान पता चला की बैंक का सीसी टीवी महींनों से खराब है वहीं बैंक कर गार्ड भी मौके से नदारद था।