कांग्रेस सांसद और गुना शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्या सिंधिया इस सीट में पूरी तरह से फंस चुके हैं। यह कहना है सिंधिया परिवार के धुर विरोधी माने जाने वाले भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया का। पवैया यहां भाजाप प्रत्याशी केपी यादव के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पवैया ने कहा कि भाजपा ने सिंधिया के खिलाफ उन्हीं के घर में तैयार हुई मिशाइल को उतार दिया है। जिससे सिंधिया को हार का डर लगने लगा है। और वे अपना घर छोंड़कर कहीं भी प्रचार करने नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ग्वालियर चंबल अंचल के सभी मंत्री और नेता अपने क्षेत्र को छोड़कर गुना में सिंधिया को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। साथ ही पवैया ने कंप्यूटर बाबा के ङटयोग पर भी निशाना साधा।