सनावद के बलवाड़ा थाना इलाके में आने वाले ग्राम काटकूट में 2 लाख रुपए की चोरी की वारदात सामने आई है। खास बात ये है कि चोरी के दौरान घर के लोग जाग गए और उनकी आंखों के सामने ही चोर रुपए ले जाने में सफल हो गया। फरियादी रमेश शर्मा ने बताया कि किसी व्यक्ति को देने के लिए बैंक से 2 लाख रुपये लेकर आए थे। वह घर की अलमारी में रखे थे। रात 2 बजे के करीब 1 अज्ञात चोर घर में घुसा। और अलमारी में रखे पैसे और आभूषणों की पोटली बनाकर ले जाने लगा। इस दौरान बेटी पानी पीने के लिए बेटी की नींद खुली। तो उसने देखा चोर पैसे और आभूषण लेकर जा रहा था। बेटी ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसी झूमाझटकी में जेवर की पोटली फट कर गिर गई। जबकि वह 2 लाख रुपये ले जाने में सफल रहा। शर्मा ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।