मालवा-निमाड़ में बीजेपी ने PM MODI के दौरे को लेकर माहौल बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की है। 12 मई को PM Narendra MODI इन्दौर में रोड शो करेंगे और दशहरा मैदान पर आमसभा भी होगी। बीजेपी का पदाधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक PM Narendra MODI का स्वागत छोटी दिवाली से किया जाएगा। बीजेपी के लोग पूरे रास्ते पर दीपक जलाएंगे और वंदनवार सजाएंगे। जानकारी के मुताबिक Narendra MODI खुली जीप में सवार होकर रोड शो करेंगे जो एयरपोर्ट रोड विद्याधाम से शुरू होगा। MODI बड़ा गणपति होते हुए राजवाड़ा पहुंचेंगे। उनके रोड शो के दौरान भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और आसपास के शहरों से भी लोग सभा और रोड शो में पहुंचेंगे। इन्दौर ही नहीं संभवत: प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी राजनेता के आगमन पर दिवाली मनाई जाएगी।
भाजपा हर हाल में एक बार फिर देश में परचम लहराना चाहती है। पिछले विधानसभा में हुई मामूली सी चूक का भी वह पूरा हिसाब लेना चाहती है। मालवा-निमाड़ में लोकसभा की 8 सीटे हैं। प्रधानमंत्री का इन्दौर दौरा इन सीटों पर माहौल बनाने में पूरी तरह से सफल रहे इसकी कोशिशों में बीजेपी के लोग जुटे हुए हैं।