मध्यप्रदेश के चंद्रास्वामी उर्फ कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी महाराज का एक और कारनामा सामने आया है। हालांकि ये ताजा मामला नहीं है बल्कि छह साल पुराना है। सागर का एक टेंट व्यवसायी छह साल से अपने टेंट का बिल लेने के लिए कंप्यूटर बाबा से गुहार लगा रहा है। पटेल टेंट हाउस के मालिक उमा शंकर पटेल ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी की थी लेकिन कंप्यूटर बाबा की पहुंच और दबाव के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार टेंट मालिक ने इस बारे में कोर्ट में परिवाद पेश किया है। दरअसल छह साल पहले कंप्यूटर बाबा ने सागर में एक यज्ञ करवाया था जिसके लिए टेंट का ठेका 5 लाख में पटेल टेंट हाउस को दिया गया था, 50 हजार एडवांस भी जमा किए गए थे। लेकिन जब यज्ञ हवन खत्म हुआ तो कंप्यूटर बाबा और उनके साथ आए साधु-संत वहां से डेरा लेकर रवाना हो गए और बताया जाता है कि कुछ टेंट का सामान भी ले गए। और पटेल टेंट हाउस का बिल अभी तक चुकता नहीं हुआ। अब उमाशंकर पटेल को अदालत से न्याय की उम्मीद है।