नसरुल्लागंज थाना प्रभारी जितेंद्र पटेल को बीते बीजेपी नेता की बेटी की शादी में जाना महंगा पड़ गया। कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल ने इस बारे में चुनाव आयोग में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जितेंद्र पटेल से स्पष्टीकरण मांगा और संतोषजनक उत्तर नहीं पाए जाने पर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। दरअसल 5 मई को ससली गांव में भाजपा के प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी की बेटी की शादी थी और नसरुल्लागंज टीआई जितेंद्र पटेल भी उसमें शामिल हुए थे और बीजेपी नेताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल द्वारा इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को की। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि थाना प्रभारी द्वारा शादी समारोह में शामिल होकर भाजपा का प्रचार किया गया हैं। जिसके फोटोग्राफ भी उन्होंने निर्वाचन आयोग को सौंपे। शिकायत के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी जांच के आदेश दिए गए थे।