मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा और शहडोल जिलों के कलेक्टरों को हटाया जा सकता है। इन दोनों के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी जिसके बाद ये कार्रवाई हो सकती है। छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को शाम 6 बजे के बाद सीएम कमलनाथ के हैलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति देने के मामले में कार्रवाई हो रही है वहीं शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा को मंत्री ओमकार मरकाम के साथ कलक्ट्रेट में बैठक करने के कारण हटाया जा रहा है। इन दोनों जिलों में नए कलेक्टरों की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग ने राज्य शासन से पैनल में नाम मांगे हैं। सरकार ने नाम भेज भी दिए हैं।