Loksabha Election 2019- 12 मई को कहां है मतदान, कौन-किसके सामने?

देश में चुनाव के छठवें चरण में मध्यप्रदेश की आठ सीटों पर भी वोटिंग होनी है। इन आठों सीटों पर मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला है और प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गजों की इज्जत दांव पर हैं। जिन आठ सीटों पर मतदान होना है वो हैं- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़। इसमें से गुना सीट को छोड़कर बाकी सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। कांग्रेस इन सीटों में बीजेपी की बादशाहत खत्म करने की कोशिश में है वहीं बीजेपी की कोशिश है कि पुराना रिकॉर्ड बरकरार रखा जाए। इनमें से अधिकांश सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के धुरंधरों की इज्जत दांव पर है। मुरैना सीट पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मैदान में हैं जिनका मुकाबला प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत से है। भिंड लोकसभा सीट पर बीजेपी की संध्या राय के सामने कांग्रेस के देवाशीष जरारिया चुनाव लड़ रहे हैं। ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी के वर्तमान महापौर विवेक शेजवलकर के सामने कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अशोक सिंह पर भरोसा जताया है। प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक गुना संसदीय सीट पर महाराज सिंधिया का मुकाबला उन्हीं के पुराने साथी केपी यादव से है। सागर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रभु सिंह ठाकुर पर दांव लगाया है वहीं बीजेपी ने राजबहादुर सिंह को टिकट दिया है। विदिशा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने शैलेंद्र पटेल को टिकट दिया है वहीं बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। राजगढ़ से बीजेपी ने पुराने सांसद रोडमल नागर को फिर से टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह की खास मोना सुस्तानी को मैदान में उतारा है। 12 मई को होने वाली वोटिंग के लिए जिस सीट पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं वो है भोपाल लोकसभा सीट जहां पर कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह को बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा से कड़ी टक्कर मिल रही है। तो ये थी 12 मई को होने वाली वोटिंग में किस सीट पर कौन आमने सामने है। चुनाव से जुड़ी और डिटेल जानने के लिए देखते रहिए न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम.।

(Visited 71 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT