अशोक नगर के मुंगावली में एक ट्राला ने बीएलओ अधिकारी को टक्कर मार दी। जिससे बीएलओ अधिकारी के पैर में फ्रैक्चर आ गया है। जानकारि के मुताबिक ट्राला ने पोलिंग क्रमांक 157 के बीएलओ अधिकारी बाबूलाल अहिरवार को टक्कर मार दी। तारई गांव जाते समय यह हादसा हुआ है। इस हादसे में बीएलओ अधिकारी के पैर में फ्रैक्चर आया है। जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगावली में भर्ती किया गया है।