सतना में एक वयस्क शेर को शिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया है,, यह बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है,, देर रात सरभंगा के जंगल में एक छोटे तालाब पर पानी पीने पहुंचे शेर का करंट से शिकार किया गया है,, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम भी मौके पर पहुंची,, शेर के शव को वन विभाग ने कब्जे में लिया है,, वहीं दो संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर वन विभाग पूछताछ कर रहा है,, आपको बता दें कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वन विभाग की चौकी भी मौजूद है,, जहां वन प्रहरी हमेशा मौजूद रहते हैं लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते शिकारी खुलेआम जंगली जानवरों का शिकार कर रहे और वन अमला आंखों पर पट्टी बांध कर बैठा है।