जांजगीर चाम्पा के राहौद में सरकारी शराब दुकान से 4 लाख 16 हजार रुपये लेकर फरार होने वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी से चोरी किये गए रकम में से 3 लाख 63 हजार रुपये नगदी और 15 हजार का मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरोपी नीलकमल को उसके घर मालखरौदा थाना क्षेत्र के नवागांव से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि राहौद शराब दुकान के सुपरवाइजर ने 10 मई को शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शराब दुकान का सेल्समैन नीलकमल खूंटे दो दिन की बिक्री का पैसा 4 लाख 16 हजार लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। और मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।