मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं। जयवर्धन सिंह ने आगर मालवा में कांग्रेस ने प्रत्याशी प्रह्लाद टिपानिया के पक्ष में सभा करने के बाद अतिथि शिक्षकों को ज्ञापन दिया। और इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को तनख्वाह जारी करने के निर्देश दिए.
अतिथि शिक्षकों ने कैमरे पर भी कुबूल किया कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने घर-घर जा कर कांग्रेस का प्रचार किया था और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को वोट दिलवाने की बात कही। अब देखने वाली बात होगी कि सबूत मिलने के बाद कांग्रेस सरकार अपने मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।