पुलिस की वर्दी पहन अपने आपको क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर पैसे वसूलने वाले शातिर को… कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है… बैढ़न निवासी रामनरेश साहू से इस शातिर ने जब पैसे मांगने के लिए फोन किया… तब रामनरेश ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी… और कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर भगवानदास पनिका को गिरफ्तार किया…पुलिस ने इस शातिर के पास से पुलिस की वर्दी, बेल्ट, IPS सूरज धुर्वे की नेमप्लेट और फर्जी परिचय पत्र भी ज़ब्त किया है….पुलिस ने जब इस अपराधी से पूछताछ की तो पता चला किभगवान दास पर सतना, जबलपुर और नरसिंहपुर के थानों में भी फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने के अपराध पंजीबद्ध है… फिलहाल पुलिस ने फर्जी IPS को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है