मुरैना से बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनूप मिश्रा एक व्यक्ति से बात करते हुए खुद को कांग्रेस का समर्थक बता रहे हैं ऑडियो में अनूप मिश्रा कह रहे हैं कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए खूब समर्थन किया है वहीं मुरैना में रामनिवास रावत के लिए उन्होंने समर्थन किया इसके अलावा ग्वालियर में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के लिए भी समर्थन किया है कथित ऑडियो में अनूप मिश्रा का दावा है कि उनके कहने पर ही कई लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं हालांकि इस ऑडियो को लेकर अनूप मिश्रा ने खंडन भी नहीं किया है अनूप मिश्रा का कहना है कि मेरे कई ऑडियो वायरल हुए हैं कौन सा ऑडियो वायरल हो रहा मुझे पता नहीं लेकिन मैं किसी ऑडियो का खंडन भी नहीं करता क्योंकि मैं बहुत सारी बातें करता हूं लोग रिकॉर्ड करके ले जाते हैं। गौरतलब है कि टिकट काटे जाने के बाद से बीजेपी से नाराज चल रहे थे और इस बार के लोकसभा चुनाव में वह चुनाव प्रचार करने भी नहीं निकले थे। माना जा रहा है कि अनूप जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।