Loksabha Election 2019- क्या कहता है छत्तीसगढ़ का Exit Poll?

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर कब्जा किया था। लेकिन इन लोकसभा चुनावों की यानी 2019 Loksabha Election की बात करें तो बीजेपी को छत्तीसगढ़ में तीन सीटों का नुकसान हो सकता है। सबसे पहले बात करते हैं रायपुर सीट की जहां पर बीजेपी के सुनील सोनी कांग्रेस के प्रमोद दुबे को हराते नजर आ रहे हैं वहीं बिलासपुर में बीजेपी के अरुण साव जीत रहे हैं और कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव हारते नजर आ रहे हैं।
Constituency BJP Candidates INC Candidates
बस्तर बैदुराम कश्यप(हार रहे) दीपक बैज (जीत रहे)
राजनांदगांव संतोष पांडे (हार रहे) भोलाराम साहू जीत रहे)
महासमुंद चुन्नी लाल साहू (जीत रहे) धनेंद्र साहू (हार रहे)
कांकेर मोहन मांडवी(हार रहे) बृजेश ठाकुर (जीत रहे)
सरगुजा रेणुका सिंह (हार रहीं) खेलसाय सिंह (जीत रहे)
रायगढ़ गोमती साय (जीत रहे) लालजीत सिंह राठिया(हार रहे)
जांजगीर-चांपा गुहारा अजगले (जीत रहे) रवि भारद्वाज (हार रहे)
कोरबा ज्योतिनंद दुबे (जीत रहे) ज्योत्सना महंत (हार रहीं)
बिलासपुर अरुण साव (जीत रहे) अटल श्रीवास्तव (हार रहे)
दुर्ग विजय बघेल (जीत रहे) प्रतिमा चंद्राकर (हार रहीं)
रायपुर सुनील सोनी (जीत रहे) प्रमोद दुबे (हार रहे)

(Visited 92 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT