कालापीपल के खरदोन कलां गांव में एक 18 साला के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जब परिवार सो रहा था तब राहुल ने पंखे से लटककर मौत को गले लगा लिया। फिलहार खुदकुशी की वजह पता नहीं चली है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।