ये वीडियो एमपी के हटा का है, जहां देर रात एक कियोस्क सेंटर में चोरी हो गई। सीसीटीवी में नजर आ रहा शख्स कियोस्क के लॉकर को खोलने के लिए कई जतन करता है। काफी देर तक इधर उधर टोटलने के उसे एक हथौडा मिलता है जिससे वो ड्रावर खोल करीब 4 लाख रुपए चोरी कर रफूचक्कर हो जाता है। ये कियोस्क स्टेट बैंक की हटा ब्रांच से ऑपरेट होता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश में जुट गई है