मध्यप्रदेश कांग्रेस में दिग्गजों के दिन अभी कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। पार्टी के सारे सेनापति लोकसभा चुनाव के मैदान में खेत रहे और अब दबे स्वर में पार्टी के भीतर बगावती सक्रिय होने लगे हैं। जानकारी मिली है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते हार की जिम्मेदारी लेते हुए कमलनाथ ने PCC अध्यक्ष पद से इस्तीफा प्रभारी दीपक बावरिया को सौंप दिया है। हालांकि अभी कमलनाथ का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है लेकिन सिंधिया और दिग्विजय समर्थक पदाधिकारी और कुछ मंत्री भी नेतृत्व परिवर्तन के सुर बुलंद करने लगे हैं। सुनने में आया है कि सिंधिया समर्थक तो कमलनाथ को पीसीसी अध्यक्ष बने रहने और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनावों में सिंधिया को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया गया था लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया और साजिश करके लोकसभा चुनाव भी हरवा दिया गया लेकिन अब सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष बनाकर क्षतिपूर्ति करना चाहिए। फिलहाल कांग्रेस अपने हाई कमान में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफे की पेशकश और नामंजूरी के खेल में बिजी है प्रदेश कांग्रेस का नंबर अभी लगता है इसके बाद में आने वाला है।