नए कलेक्टर भरत यादव ने छिंदवाड़ा के कन्हरगांव डेम का निरीक्षण किया… कलेक्टर ने निरिक्षण के दौरान बताया की इस बार डेम मैं बारिश के समय कैसे ज्यादा से ज्यादा जल भराव की व्यवस्था की जाये और पर्यटन के रूप मैं डैम को विकसित किया जा सके इन सभी कार्यो का निरीक्षण और जानकारी ली गई…आपको बता दें कि इस बार डेम गर्मी से पहले ही सुख गया था…ज्ञात हो की जिले में कम बारिश के चलते छिंदवाड़ा जिले सहित आसपास के गाँवों की प्यास बुझाने वाला कन्हरगांव डेम पूरा भर नहीं पाया था जिसके चलते इस बार गर्मी शुरू होने से पहले ही कन्हरगांव डेम से शहर वासियों को पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी….