MP-CG में Congress के भीतर से उठी मांग, प्रवक्ताओं को हटाओ

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में Loksabha Election में करारी हार के बाद Congress में प्रवक्ताओं के खिलाफ भी माहौल बनने लगा है। Congress के अधिकांश हारे हुए उम्मीदवारों का मानना है कि Party के प्रवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के कामकाज को ठीक ढंग से जनता के सामने पेश नहीं किया और न ही केंद्र सरकार की नाकामी को उजागर कर पाए। छत्तीसगढ़ में तो शुरूआत भी हो चुकी है और PCC President Bhupesh Baghel ने प्रदेश प्रभारी को पद से हटा दिया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी भिंड से Congress उम्मीदवार रहे Devashish Jararia ने Rahul Gandhi को एक Letter लिखकर प्रवक्ताओं की जिम्मेदारी बदलने की मांग की है।
Devashish Jararia ने Rahul Gandhi को लिखे Letter में हालांकि मीडिया पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं कि 95% TV Debates सिर्फ BJP के propaganda पर आधारित होती हैं। जरारिया ने आरोप लगाया है कि Corporate Media में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए Congress Party को TV Debates में प्रवक्ताओं (Congress Spokespersons) को भेजने के बजाय उनकी जिम्मेदारी बदल देनी चाहिए और उन्हें गांव-गांव जाकर जनता के बीच Congress की नीतियों और विचारधाराओं को पहुंचाने का काम देना चाहिए। Devashish Jararia ने खुद भी Congress Spokespersons प्रवक्ता का पद छोड़ दिया है। अब देखना है कि Devashish Jararia देवाशीष जरारिया के इस प्रस्ताव पर Rahul Gandhi राहुल गांधी कितना गौर करते हैं और चूंकि ये Letter CM कमलनाथ Kamalnath के अलावा दीपक बावरिया, रणदीप सुरजेवाला और शोभा ओझा को भी भेजा गया है तो क्या MP में इस पर कोई कार्रवाई होगी या रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाएगा।

(Visited 33 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT