ज्योतिरादित्य सिंधिया को हारने के बाद प्रदेश संगठन में कोई अच्छे पद पर बैठा देना चाहिए ताकि कांग्रेस मजबूत हो सके। ये कहना है ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे की मानी जाने वाली महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का। भोपाल में एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में इमरती देवी ने कहा कि हारने वाले कांग्रेस के बड़े नेता चाहे अरुण यादव हों या अजय सिंह हों या ज्योतिरादित्य सिंधिया इन सभी को अच्छे पदों पर बैठा देना चाहिए। इमरती देवी ने सिंधिया की तरफदारी करते हुए कहा कि सिंधिया हार के बावजूद इलाके की जनता की सेवा करते रहेंगे। इमरती देवी कमलनाथ सरकार के पूरे पांच साल चलने को लेकर भी आश्वस्त नजर आईं।