क्या आपने कभी देखा है मोबाइल प्रेमी तोता?

आज के समय में बिना मोबाइल के आधुनिक लाइफस्टाइल की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मोबाइल इनसान की सबसे अहम जरूरत तो बन ही गया है लेकिन अगर आप से कहें कि एक तोता भी है जिसका मोबाइल के बिना जी नहीं लगता तो शायद आप विश्वास न करें। ये तोता है मध्यप्रदेश के बेगमगंज इलाके में रहने वाले ऋषि शर्मा का। और इस तोते का नाम है कोको । कोको को मोबाइल से इतना प्रेम है कि वह इसके बिना बिल्कुल भी नहीं रह पाता है और अगर इसे मोबाईल से दूर किया जाए तो यह ज़ोर-ज़ोर से चीखने लगता है। खास बात ये है कि कोको पिंजरे में नहीं रहता है। घर में खुले रूप से इधर-उधर घूमता रहता है। तोतो की दोस्ती शर्मा परिवार के पालतू जर्मन शेफर्ड डॉगी से भी है। और दोनों साथ मिलकर दिनभर मस्ती करते हैं। लेकिन कोको को सबसे ज्यादा प्यार मोबाइल से ही है। मोबाइल देखते ही कोको की खुशी का पारावार नहीं रहता और इसकी खुशी देखते ही बनती है। जब तक मोबाइल नहीं मिलता यह चीखता रहता है। अगर इसको मोबाइल पर वीडियो नहीं दिखाया गया तो परिवार के लोगों का काम करना मुश्किल कर देता है। अगर आप एक हाथ में मोबाइल ले और दूसरे हाथ पर कोको को बैठा लें तो यह उड़ता हुआ मोबाइल के ऊपर ही जाएगा और अगर आप मोबाइल अगर दूर खींचते जाते हैं तो यह उसका पीछा करता हुआ धीरे धीरे मोबाइल के पास आता है और उड़कर मोबाइल पर बैठ जाता है। कोको को पालने वाले ऋषि शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पहले ही इस कोको को मोबाइल से प्रेम हुआ है और उसके बाद यह स्थिति है कि जब तक इस तोते को मोबाइल ना दे दिया जाए तब तक यह तोता चिल्लाता रहता है और अगर इसको मोबाइल दे दो तो यह टकटकी लगाकर मोबाइल देखता है और बहुत खुश होता है।

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT