मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक शनिवार को भोपाल में हुई। इस बैठक में सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा दीपक बावरिया, सीनियर लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनावों में हार की समीक्षा तो की ही गई, संगठन में कसावट लाने के उपायों पर भी चर्चा हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इनपुट लिए गए हैं और माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। ये भी माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हुई है और कांग्रेस हाई कमान को इस बारे में जानकारी दी गई है।