इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय की किसान आक्रोश रैली के लिए राजमोहल्ला इलाके में बना मंच धराशायी हो गया। इस मंच पर मौजूद बीजेपी के पूर्व मंत्री और पांच नंबर विधानसभा के विधायक महेंद्र हार्डिया के अलावा राऊ के पूर्व विधायक जीतू जिराती, महापौर मालिनी गौड़, विधायक ऊषा ठाकुर जैसे कई वरिष्ठ नेता जमीन पर गिर गए। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुरंत इन नेताओं को उठाया। हालांकि जानकारी के मुताबिक किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि मंच पर अति उत्साह में काफी संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए थे जिसके कारण मंच टूट गया।