मुख्यमंत्री निकाह योजना में हुआ 199 जोड़ों का निकाह मुंगावली में वेलफेयर सोसायटी ने करवाए निकाह गर्मी में भी काफी उत्साह से आए लोग
मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत 199 जोड़ो ने किया निकाह कबूल।
आज जनपद पंचायत के द्वारा सामूहिक निकाह सम्मेलन आयोजित कराया गया जिसमें 199 जोड़ो ने निकाह कबूल किया।
अशोक नगर जिले के मुंगावली में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री निकाह ऑल मुस्लिम एंड महोबिया केरियर एंड बेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मुख्यमंत्री निकाह का आयोजन किया गया जिसमें 199 जोड़ों ने निकाह कुबूल किया आप को बता दे कि इस आयोजन की सभी तैयारियां काफी दिनों से की जा रही थी और कई दिनों से जोड़ों के पंजीयन से लेकर उनको दहेज में दी जाने वाली सामग्री की व्यवस्था की जा रही थी।
इस निकाह सम्मेलन में दूर दूर से आये हुए जोड़ों ने निकाह कबूल किया। और इस भीषण गर्मी और तपती दोपहरी में हजारों मेहमानों को बैठाने से लेकर खाने तक कि पर्याप्त व्यवस्था भी की गई साथ ही वर व वधू पक्ष के लोगों के खाने के लिये बफर का आयोजन रखा गया था। साथ ही जगह जगह कूलर व बाटर कूलर की व्यवस्था की गई थी जिससे कि किसी को गर्मी के चलते परेशानी न हो।