जब सड़क पर भिड़े दो शराबी!

नगर सुल्तानपुर के बीच बस स्टैंड पर होटलों में बीयर बार की तरह खुले आम बेची जा रही शराब, शराब पीकर नशे की हालत में कई बार विवाद के मामले सामने आये है। शराबी होटलों से शराब पीकर बस स्टैंड पर गाली गलौच करते नज़र आते है। या नशे की हालत में ऱोड पर बेहोश पढ़े नजऱ आते रहते है और ये आम बात है मगर आज दो शराबियों का नजारा कुछ ओर देखने को मिला जब होटल से शराब पीकर बाहर आए दो शराबियों का आपस में झगड़ा हो गया और लगातर 35 से 40 मिनट तक दोनो शराबी बीच बस स्टैंड पर एक दूसरे को पटक पटक कर मारते रहे लेकिन उनको हटाने वाला कोई नही था, वही इन शराबियों के झगड़े से पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान ख़ड़े होते है लगातार 40 मिनट की लड़ाई होने के बाद भी पुलिस मौके से नदारत रही। 40 मिनट के बाद पुलिस ने बस स्टाप से एक शराबी को हिरासत में लिया वही दूसरा शराबी भाग निकला। सुल्तानपुर में जिस तरहा बीच बस स्टैंड पर होटलों में बेची जा रही शराब पुलिस की मिली भगत का उदाहरण है। न तो पुलिस द्वारा इन होटलो पर छापेमारी की जाती है और और न शराबियों की धर पकड़ की जाती है।जिस तरह पुलिस के सामने होटलों में शराब बेची जा रही है कही न कही पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े होते है।

(Visited 98 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT